अगर आप गूगल पर बैंक ऑफ़ बरोदा के आईएफएससी कोड को पैसे पता करे (How To Find Bank of Baroda IFSC Code) सर्च कर रहे हैं तो अब आपको ये सर्च करने की जरुरत नहीं है. क्योकि आपको इस पोस्ट में बैंक ऑफ़ बरोदा की IFSC Code को बताया गया है.
IFSC Code क्यों जरुरी है?
Bank of Baroda IFSC Code: जब हम किसी पैसे को ट्रांसफर करते है तब हमें उस पैसे को ट्रांसफर करने के लिए बैंक की IFSC Code की जरुरत पड़ता है जिसे डालने के बाद की पैसे को ट्रांसफर कर सकते है. ऐसे में अगर हमें या किसी नहीं व्यक्ति को IFSC Code नहीं पता हो तो वह किसी भी बैंक या फिर UPI Apps Gpay Phonepe Paytm Etc. से पैसे को ट्रांसफर नहीं कर सकता है.
बैंक ऑफ़ बरोदा के आईएफएससी कोड को पैसे पता करे (How To Find Bank of Baroda IFSC Code)
बैंक ऑफ़ बरोदा के ifsc code पता करने के लिए आप निचे दिए गए प्रॉसेस को फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले आप गूगल में Bank of Baroda IFSC Code Finder को सर्च करें
- यहाँ पर आप बैंक ऑफ़ बरोदा के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें या इस link पर क्लिक करें।
- इस पेज पर आने के बाद आपको निचे दी गई फोटो में State, City, Branch दिखाई देगा।
- यहाँ पर आप अपने राज्य (State), शहर (City) और शाखा (Branch) का नाम दर्ज करें। और सर्च पर क्लिक करे.
- आपके बैंक ऑफ़ बरोदा का IFSC Code यहां पर देख सकते है.