Indian Navy Recruitment 2021 : भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का मौका, इस दिन शुरू होगा आवेदन

Indian Navy Recruitment 2021 : भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमिशन अधिकारी पद के लिए भर्ती निकाली है. भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन नौसेना की वेबसाइट .

Indian Navy Recruitment 2022
Indian Navy Recruitment 2021


 joinindiannavy.gov.in पर जाकर 05 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. भारतीय नौसेना की एसएससी ऑफिसर भर्ती जून 2022 कोर्स के लिए हो रही है. यह कोर्स भारतीय नौसेना एकेडमी इझिमाला, केरल में होगा.


महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ- 05 सितंबर 2021

आवेदन की अंतिम तिथि-05 अक्टूबर 2021


नौसेना भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण


एग्जीक्यूटिव ब्रांच-

जनरल सर्विस हाइड्रो कैडर- 45 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर- 04 पद
ऑब्जर्वर- 08 पद
पायलट- 15 पद
लॉजिस्टिक्स- 18 पद


एजुकेशन ब्रांच-
एजुकेशन- 18 पद

टेक्निकल ब्रांच

इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस- 27 पद
इलेक्ट्रिकल ब्रांच जनरल सर्विस- 34 पद
नेवल आर्किटेक्ट- 12 पद


आवश्यक शैक्षिक योग्यता

एग्जीक्यूटिव ब्रांच


जनरल सर्विस हाइड्रो कैडर- किसी भी डिसिप्लिन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर/ऑब्जर्वर/ पायलट- किसी भी डिसिप्लिन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक. 10वीं और 12वीं में भी अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए.
लॉजिस्टिक्स- किसी भी डिसिप्लिन में फर्स्ट क्लास बीई या बीटेक और फर्स्ट क्लास एमबीए.


एजुकेशन ब्रांच- एमएससी मैथ या ऑपरेशनल रिसर्च साथ में बीएससी में फिजिक्स होना चाहिए.


टेक्निकल ब्रांच- संबंधित डिसिप्लिन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए.

Leave a Comment