अगर आप how to delete google pay transaction history in hindi सर्च करे रहे है तो अब मत कीजिये क्योकिं इस पोस्ट में मैंने सिर्फ आपके लिए गूगल पे की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना बताया है. अगर आप गूगल पे से बहुत ज्यादा पेमेंट करते है और अधिक पेमेंट हो जाने के कारण google pay ट्रांजेक्शन की एक लंबी history बन जाती है, ऐसे में कुछ सबसे जरुरी पेमेंट आईडी खोजने में काफी दिक्कत आती है। तो आज हम आपको इस समस्या की हल Google Pay की history को delete करने का तरीका बताने वाले है.
Google Pay क्या है?
गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल भारत में लाखों लोग कर रहे हैं। Google Pay एक यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट एप है जिससे आप यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट में पेमेंट कर सकत हैं। इसके अलावा आप गैस बिल, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड के बिल को भी Google Pay के जरिए पे कर सकते हैं। अधिक पेमेंट हो जाने के कारण ट्रांजेक्शन की एक लंबी हिस्ट्री बन जाती है, ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण पेमेंट आईडी खोजने में काफी दिक्कत होती है। आज हम आपको Google Pay की हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बताएंगे…
Google Pay मोबाइल से हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
- सबसे पहले अपने फोन में Google Pay एप ओपन करें।
- यहाँ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब नीचे की स्क्रॉल करें और सेटिंग में जाएं।
- यहाँ पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाटा और पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Google Account link पर क्लिक करें।
- अब अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करें।
- अब पेमेंट और सब्सक्रिप्शन टैब पर टैप करें।
- अब मैनेज एक्सपेरियंस पर क्लिक करें।
- अब आप यहां से एक और कई सारे ट्रांजेक्शन को डिलीट कर सकेंगे।
- पेमेंट ट्रांजेक्शन एंड एक्टिविटी सेक्शन से आप एक बार में पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकेंगे।
अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप से निवेदन है की प्लीज इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को शेयर करे साथ ही में एक कमेंट जरूर करें की आपको अगला पोस्ट किस टॉपिक पर चाहिए हम आपके लिए वो जानकारी जरूर उपलबध करवाएंगे।