भारत का अपना “Mobile Seva Appstore” | मोबाइल सेवा ऐप्प स्टोर क्या है | पूरी जानकारी

भारत सरकार द्वारा “मोबाइल सेवा ऐप्प स्टोर” (Mobile Seva AppStore) प्लेस्टोर और एपस्टोर जैसा  नामक एक स्वदेशी एप्प स्टोर बनाया गया है. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा लिखित में जवाब दिया है, भारत का यह स्वदेशी AppStore कई डोमेन और सार्वजनिक सेवाओं की श्रेणियों के कुछ 966 live Apps host करता है।

रविंशंकर प्रसाद: लॉन्च किया mobile seva appstore
रविंशंकर प्रसाद: लॉन्च किया mobile seva appstore


भारतीय App developers और App
Users
के लिए भारत सरकार ने का खुद का स्वदेशी एप्प स्टोर लांच कर
दिया है जिसका नाम “
Mobile Seva AppStore है. जो लोग Mobile Seva Appstore के
बारें में नही जानते है उनके मन में कई सारे सवाल होते है जैसे की
Mobile
Seva AppStore
क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे, अपने App को “Mobile
Seva AppStore
पर
कैसे डालें इत्यादि. इसलिए आज हम आपके “Mobile
Seva AppStore
से
सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करा रहें है. तो चलिए आपके सवालो के जवाबों को
जानते है.

MOBILE SEVA APPSTORE” क्या है | मोबाइल सेवा ऐप्प स्टोर क्या है पूरी
जानकारी
 

भारत का पहला भारतीय Mobile Application
Hosting Plateform है जो
“Mobile Seva AppStore” के
नाम से जाना जाता है. जो भारत सरकार के स्वामित्व के Under में है,

यह Google Play Store और Apple Appstore के जैसा भारत का
पहला स्वदेशी रूप से विकसित Appstore है. यह स्वदेशी
AppStore
कई प्रकार के पब्लिक सेवाओं की श्रेणियों के कुछ 966 लाइव Apps को host
करता है, आपके जानकारी के लिए बता दें कि
Mobile Seva AppStore
शुरुआत में फ्री में उपलब्ध होगा.

इस “Mobile Seva Appstore” पर वर्तमान
समय में आपको सिर्फ सरकारी एप्स देखने को मिलती है. लेकिन भविष्य में हो सके तो इस
AppStore पर प्राइवेट एप डेवेलपर्स भी अपना एप
होस्ट कर पाएंगे.

रविशंकर प्रसाद भारत के
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित में जवाब दिया की भारत ने
अपना स्वयं का पहला स्वदेशी App Hosting Plateform यानि की Appstore विकसित कर
लिया है. जिसका नाम
मोबाइल सेवा
एप्पस्टोर” (
Mobile Seva Appstore) दिया गया
है.

मोबाइल Apps बात करे तो भारत मोबाइल Apps
का सबसे बड़ा User है. हमारे देश में
Apps की डिमांड
दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भारत में दिन-प्रतिदिन Mobile Application उपयोगकर्ता
की संख्या
को
देखकर भारत जैसे दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाला देश को
Google और Apple जैसे
बाहरी AppStore पर निर्भर रहना पड़ता है जो भारत के Digital अर्थव्यवस्था का सबसे
बड़ा समस्या है.

फ़िलहाल आपको “Mobile
Seva Appstore
पर
आपको सिर्फ चुनिंदा केटेगरी की Apps मिलेंगी जैसे की सोशल वेलफेयर,

फ़ूड, हेल्थ, ऑनलाइन
पेमेंट्स
, इलेक्टोरल सर्विसेस, एनर्जी, एजुकेशन,
एग्रीकल्चर, फाइनेंसियल, ट्रांसपोर्ट
इत्यादि. इस समय अगर कोई App Developer अपना App “
Mobile Seva Appstore पर होस्ट करना चाहता है तो उसकी App भी ऊपर
दिए हुये
Categories का ही होना चाहिए.

Leave a Comment