चाणक्य नीति के 10 बातें : जिंदगी बदलने के लिए

 Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि यदि जीवन में सफल होना है तो जीवन में कुछ अच्छी बातों पर अमल करना जरूरी है. ये बातें ही व्यक्ति को सफल बनाती हैं, आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति.

1.शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।

Chanakya quotes in hindi
चाणक्य नीति की बातें

2.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है।

Chankya quotes in Hindi
चाणक्य नीति की बातें करने

3.अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।

Chankya quotes in Hindi
चाणक्य नीति की बातें

4.शास्त्र का ज्ञान आलसी को नहीं हो सकता।

Chankya quotes in Hindi
चाणक्य नीति की बातें

5.शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है। 

Chanakya quotes in Hindi
चाणक्य नीति की बातें

6.मनुष्य का जन्म बहुत सौभाग्य से मिलता है, इसलिए हमें अपने अधिकाधिक समय का सदुपयोग शास्त्रों आदि के अध्ययन में करना चाहिए।

chankya quotes in hindi
चाणक्य नीति की बातें

7.दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।

चाणक्य नीति इन हिंदी
चाणक्य नीति की बातें

8.आवश्यकतानुसार कम भोजन करना ही स्वास्थ्य प्रदान करता है।

chanakya quotes in hindi
चाणक्य नीति की बातें

9.विश्वास की रक्षा प्राण से भी अधिक करनी चाहिए।

chanakya quotes in hindi
चाणक्य नीति की बातें

10.वे माता-पिता अपने बच्चों के लिए शत्रु के समान हैं, जिन्होंने बच्चों को ‍अच्छी शिक्षा नहीं दी। क्योंकि अनपढ़ बालक का विद्वानों के समूह में उसी प्रकार अपमान होता है जैसे हंसों के झुंड में बगुले की स्थिति होती है।

chanakya quotes in hindi
चाणक्य नीति की बातें

चाणक्य नीति से संबंधित विचार आपको कैसी लगी comment करें।

Leave a Comment