Top 5 Coolest Tech Gadgets For Bike | बाइक और स्कूटी के लिए

Top 5 Coolest Tech Gadgets For Bike & Scooty | ये गैजेट्स आपकी जर्नी को
आसान बना देगी 

दोस्तों क्या आपको भी गर्मी में बाइक चलाते चलाते पसीना आने लगता है या फिर चेहरे
पर धूल ढककर लग जाती है और बारिश के मौसम में बाइक भीगने से खराब हो जाती है अगर
होता है ऐसा कुछ आपके साथ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Top 5 Cool Gadgets For Your Bike and Scooty

Top 5 Cool Gadgets For Your Bike and Scooty

मैं आपको बताऊंगा ऐसा गैजेट्स जिससे ये सारी प्रॉब्लम्स दूर हो जायेगी, तो चलिए
जानते हैं कि वो कौन कौन से गैजेट है जो हर बाइक राइडर्स के पास होने ही चाहिए
जिससे आपकी ये सारी परेशानियां दूर हो जाएं।


Top 5 Cool Gadgets For Your Bike and Scooty


#5 Helmate Cooler

कड़कड़ाती धूप में बाइक चलाने के साथ हेलमेट लगाने में किसको इरिटेशन नही होता,
हेलमेट सेफ्टी के लिए हेलफुल है और चालान भी बचाता है। गर्मी में हेलमेट पहनने पर
पसीना आना तो आम बात है। इस सिचुएशन में आप सोचते होंगे कि यार काश कोई ऐसा
गैजेट्स होता जो कड़कड़ाती धूप में धंडक देता तो मजा ही आ जाता। एक दम ठंडा ठंडा
कुल कुल वाला। इसीलिए आज के इस पोस्ट में सिर्फ आपके लिए लेकर आए हैं “हेलमेट
कूलर” ये “helmate cooler” आपको ठंडक तो देगा ही देगा साथ में आपको डस्ट से भी
बचाएगा। टेंशन मत लीजिए क्योंकि ये बहुत ही छोटा है जो बहुत ही आसानी से आपके
helmate में फिट हो जाता है और साथ में ये इतना लाइट वेट है की आपको पता ही नही
लगेगा कि सर पर कोई भारी भरकम चीज है रख ली है। ये लाइट वेट होने के कारण ऐसा
लगता है कि हेलमेट में ही लगा हुआ आता है जिसको कोई नोटिस भी नहीं कर सकता। ये
रिचार्जेबल है अगर इसका बैटरी खत्म हो जाता है तो आप इसे रिचार्ज कर सकते हैं।

#4 bike body cover

अब दोस्तों क्या आप अपनी बाइक को बारिश में भीगते हुए छोड़कर खुद घर में चाय के
साथ पकोड़े खाते रहते हैं, ये सही बात नही है। अगर आप से कोई कहे कि बाइक को
बारिश से थोड़ा साइड कर दे तो, आप कहेंगे कि कौन जाए बारिश में गीला होने। तो
दोस्तों आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ये bike body cover आपके
लिए ही है। इस bike body cover को आप बड़े ही आसानी से लगा सकते है जिससे आपका
बाइक गीली नही होगी, और साथ में इसे यूज करने के बाद आसानी से इसके होल्डर में
डाल सकते हो। 



#3 Helmate Earphone

Healmate Earphone दोस्तों ये  तो जानते ही है बाइक चलाते हुए फ़ोन पर बात
करना, गाने सुनना कितना मुश्किल  रहता है. सिचुएशन में नार्मल earphone उतना
काम नहीं आते है, कभी इधर खींचते है तो कभी उधर खींचते हैं बड़ी परेशानी होती
हैं। और अगर आप राइडिंग के दौरान फोन पर कॉल करते हो तो शायद से आप एक्सीडेंट का
सामना करना पड़ सकता है। और ऐसा नही हुआ तो चालान तो कट ही सकता है। तो दोस्तो इन
सब परेशानियों से बचाने के लिए सिर्फ आपके लिए मैं लेकर आया हु helmate earphone.
दोस्तों ये इयरफोन आपके बाइक राइडिंग बहुत ही मस्त, बहुत ही सही है। बड़े ही
आसानी से आप इसे अपने हेलमेट इसे इंस्टॉल कर सकते, ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं
यहां तक आपको पता भी नही चलेगा की आपने इयरफोन भी लगा रखा है। क्योंकि इसका
डिजाइन बहुत ही मस्त है।


#2 Bike Mobile Charger

दोस्तों ये bike mobile charger उन राइडर के लिए है जो बहुत लंबी लंबी राइड करते
हैं, जिससे उनकी मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती हैं और मुझे लगता है कि ये राइडर
हम सभी है। तो दोस्तों इन समस्या से दूर रहने के लिए आप Bike Mobile Charger ले
सकते है। जो आपके बाइक या फिर स्कूटी पर आसानी लग जायेगा, कनेक्ट हो जायेगा।
जिसके चलते आपको कही भटकना नहीं पड़ेगा अपने फोन को चार्ज करने के लिए। ये चार्जर
वॉटरप्रूफ भी है जिससे की आप बरसात में भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।



#1 Bike Mobile Holder

दोस्तों आज की need को देखते हुए Bike Mobile Holder इतना जरूरी हो गया है की
bike इसके बिना अधूरी लगती है। जब कही हम अनजान जगह पर जाते है तो हमे रास्ते का
पता नही होता है और लोगो से बार बार पूछना सही भी नही लगता, और दिक्कत की बात ये
है कि कौन व्यक्ति कैसा हो। या फिर अगर आप rapido, ola, uber, zomato swwigy, या
फिर किसी भी delivery का जॉब करते है तो यहां पर Bike Mobile Holder अपनी बहुत
महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Bike Mobile Holder होने के कारण बार बार रास्ते पर
रुकना नही पड़ता है, अपने फोन को bike चलाते हुए भी चार्ज कर सकते है। इसके अलावा
और भी कई कारण हो सकते है जिसके कारण लोगो को Bike Mobile Holder की जरूरत होती
हैं।


Conclusion

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Top 5 Coolest Gadgets की जानकारी दी है
जिसके अंदर bike राइडर या फिर जो लोग लंबी यात्रा या फिर जॉब पर जाते है बाइक से
ये गैजेट्स उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। दोस्तों अगर आपको मेरा ये पोस्ट
अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को लोगों को शेयर जरूर करें।


Leave a Comment