Google Search Hostory Remove: अब नजर में नहीं रहेगी तुम्हारी हर एक्टिविटी, जानो इसे हमेशा कैसे डिलीट करें सर्च हिस्ट्री

Google Search Hostory Remove: अब नजर में नहीं रहेगी तुम्हारी हर एक्टिविटी, जानो इसे हमेशा कैसे डिलीट करें सर्च हिस्ट्री, गूगल हमेशा तुम्हारी सारी हिस्ट्री याद रखता है। अगर तुम चाहते हो कि तुम्हारी हर जानकारी का रिकॉर्ड न रहे, तो कुछ कदम उठाने होंगे। तुम गूगल हिस्ट्री को मिटा सकते हो। तुम गूगल ट्रैकिंग को बंद कर सकते हो। और जानो इसके बारे में और ज्यादा।

तुम क्या करते हो, कहाँ जाते हो, तुम्हारा फेवरेट फूड क्या है, गूगल को सब कुछ पता होता है। इतना ही नहीं, गूगल तुम्हारे सर्च के मुताबिक एकदम सटीक जानकारी देता है। तुमने गूगल पर क्या-क्या सर्च किया, गूगल खाते पर सब कुछ सुरक्षित किया जाता है। गूगल के पास तुम्हारा पर्सनल डेटा हर समय उपलब्ध होता है।

तो ये तो सब कुछ साफ है कि गूगल के पास तुम्हारी पूरी हिस्ट्री है। अगर तुम चाहते हो कि गूगल तुम्हारी हर जानकारी का रिकॉर्ड न रहे, तो तुम्हें कुछ कदम उठाने होंगे। तुम गूगल हिस्ट्री को मिटा सकते हो। तुम गूगल ट्रैकिंग को बंद कर सकते हो। और जानो इसके बारे में और ज्यादा।

पीसी से गूगल हिस्ट्री कैसे मिटाएं

पीसी से गूगल की सर्च हिस्ट्री कैसे मिटाएं। इसके लिए तुम क्रोम ब्राउजर की मदद ले सकते हो। नीचे बेहद ही आसान स्टेप्स दिए गए हैं।

  • अपनी पीसी के क्रोम ब्राउजर में जाओ और दाईं ओर दी गई तीन डॉट पर क्लिक करो।
  • इसके बाद हिस्ट्री के विकल्प पर जाओ।
  • फिर ‘क्लीयर ब्राउजर डेटा’ पर क्लिक करो।
  • ब्राउजर क्लीयर बॉक्स को टिक करो और फिर ‘डेटा क्लीयर’ पर क्लिक करो।

गूगल अकाउंट से कैसे मिटाएं सर्च हिस्ट्री

गूगल अकाउंट से सर्च हिस्ट्री मिटाने के लिए तुम्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद जिस भी डिवाइस में लॉग इन किया था, वहां से सारी सर्च हिस्ट्री मिट जाएगी।

  • सबसे पहले गूगल क्रोम में जाओ, फिर गूगल माय एक्टिविटी पेज सर्च करो।
  • इसके बाद तुम जिस अकाउंट से सर्च हिस्ट्री मिटाना चाहते हो, उस खाते में लॉग इन करो।
  • फिर सर्च बार में जाओ और ‘डिलीट’ का विकल्प ढूंढो।
  • उसके बाद जो भी डेट से सर्च हिस्ट्री मिटाना हो या फिर सारी हिस्ट्री हटाना हो, तुम कोई भी विकल्प चुन सकते हो।
  • तुम्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगी। फिर सर्च हिस्ट्री पर जाओ और ‘डिलीट’ पर क्लिक करो।

एंड्रॉयड से कैसे हटाएं सर्च हिस्ट्री

एंड्रॉयड डिवाइस से गूगल सर्च हिस्ट्री मिटाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो।

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलो।
  • दाईं ओर दी गई तीन डॉट पर क्लिक करो।
  • फिर हिस्ट्री को सेलेक्ट करके ‘क्लीयर ब्राउजर डेटा’ पर क्लिक करो।
  • तुम्हारी ब्राउजिंग हिस्ट्री डेट के हिसाब से तुम्हारे सामने आ जाएगी।
  • ऐसे में तुम डेट के हिसाब से सर्च हिस्ट्री को मिटा सकते हो।

गूगल सर्च हिस्ट्री को ऑटो डिलीट मोड में कैसे रखें

तुम गूगल सर्च हिस्ट्री को ऑटो मोड पर भी सेट कर सकते हो। गूगल तुम्हें 3, 18 और 36 महीने के लिए विकल्प देता है।

  • क्रोम ब्राउजर में गूगल माय एक्टिविटी पेज पर जाओ।
  • फिर वेब और एप एक्टिविटी को सेलेक्ट करो।
  • नीचे आकर ऑटो डिलीट के विकल्प पर जाओ।
  • ऑटो डिलीट का विकल्प चुनकर टाइम सेलेक्ट करो।
  • जब तुम टाइम सेलेक्ट करोगे, तो आगे बढ़ो और ‘कंफर्म’ पर क्लिक करो।

 

Leave a Comment