नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको जनरल डिब्बे की टिकट बुक करना बताने वाला हु UTS App के मदद से. आप UTS App का यूज़ करके Unreserved टिकट की बुकिंग अपने स्मार्टफोन से कर सकते है. चलिए जानते है कैसे?
युटीऐस ऐप क्या है (What is UTS App)
जब कोई ट्रैन से सफर करता है तो कभी कबार उस व्यक्ति को रिज़र्व टिकट नहीं मिलता है मजबूर होकर वह व्यक्ति Unreserved टिकट लेता है जो जनरल बोगी का डिब्बा होता है. इसके अलावा आखिरी वक्त पर कही जाने का प्लान करता है तो उसे इंस्टेंट रिजर्व्ड टिकट नहीं मिलता है तब वह Unreserved टिकट लेता है. जब ये व्यक्ति Unreserved टिकट, Ticket काउंटर पर लेने जाते है तो काफी लम्बा कतार लाइन होता जिसे लेने के लिए व्यक्ति की खड़े खड़े कमर टूट जाता है.
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको घंटों लाइन में लेकर टिकट लेना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करें के लिए भारतीय रेल सरकार ने UTS App को बनाया है जिससे लोग बिना लाइन में लगे समय से पहले unreserved Ticket को UTS App की मदद से बुक कर सकता है. इससे 200 किमी से ज्यादा दूरी के टिकट के लिए तीन दिन पहले टिकट बुक किया जा सकता है।
युटीऐस ऐप से कैसे बुक करें टिकट (How To Book Ticket By UTS App)
- सबसे पहले आपको UTS ऐप डाउनलोड करना होगा
- और एक अकाउंट बनाना होगा।
- जब अकाउंट बन जाएगा, तो आपको ऐप लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद होम स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन जैसे क्यूआर बुकिंग, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां आपको नॉर्मल बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा।
- इस टैब के नीचे दो ऑप्शन बुक एंड ट्रैवल और बुक एंड प्रिंट का ऑप्शन नजर आएगा। जैसा कि नाम से मालूम होता है कि यह एक पेपरलेस ऑप्शन होगा,
- जहां आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
- मोबाइल फोन से टिकट बुकिंग के लिए आपको https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- और अपने मोबाइल नंबर, नाम, पारवर्ड, जेंडर, और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद एक SMS मिलेगा।
- इसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा कि आपको किस स्टेशन से किस स्टेशन को जाना है और किसके बाद किस डेट को ट्रैवल करना है, उसे सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद ‘Get Fare’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको पेमेंट टाइप का ऑप्शन दिखेगा।
- यूजर्स चाहें, तो ट्रेन टिकट को डेबिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैकिंग और क्रेडिट कार्ड की मदद से पे कर सकते हैं।
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये साथ ही ये भी कमेंट करे की आपको अगला पोस्ट किस टॉपिक पर चाहिए, इस पोस्ट को उन जरुरतमंद लोगो के साथ शेयर जरूर करे.